DESCRIPTION: #Productvideo
नमस्कार, HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग में आपका स्वागत है। यदि आप अक्सर सफर करते रहते हैं और हर वक्त अपने बैंक से जुड़े रहना चाहते हैं - तो मोबाइल बैंकिंग आपके लिए बिलकुल सही विकल्प है। HDFC बैंक गर्व के साथ आपके सामने पेश करते हैं अपना Android App, जो आपको किसी भी Android मोबाइल phone पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।
इस Android App को डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्रॉइड मोबाइल phone के प्ले स्टोर आइकॉन पर जायें। HDFC बैंक के लिए सर्च करें और अपने हैंडसेट पर HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग application को डाउनलोड करें।
डाउनलोड किए गये ऐप पर क्लिक करें और आप लॉग इन स्क्रीन देखेंगे। इस सेवा के इस्तेमाल केलिए आपका HDFC बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। यदि आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप HDFC बैंक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर हो सकते हैं।
अब आप अपने ग्राहक संख्या और पासवर्ड द्वारा लॉग इन कर सकते हैं।
लॉग इन हो जाने पर आप कई प्रकार की उपयोगी बैंकिंग सेवायें प्राप्त कर सकते हैं। आप खाता और इसके बाद खाता सारांश पर click करके अपनी सभी खातों की शेष राशि की जाँंच कर सकते हैं।
आप तीसरे पक्ष को पैसा स्थानान्तरण पर क्लिक करके अपने द्वारा लाभार्थी के रूप में रजिस्टर किए गये लोगों को भुगतान/ transfer कर सकते हैं।
अपने विनिमय का प्रकार चुनें, और इसके बाद आप जिस खाते से भुगतान करना चाहते हैं, उसे चुनें। अब आप जिस व्यक्ति को धनराशि भेजना चाहते हैं, उसे चुनें और राशि में धनराशि डालकर आगे बढ़ें पर क्लिक करें। ट्रांसफर के विवरण की जाँंच करें और पुष्टि पर क्लिक करें।
यह तेज़ और आसान है और साथ ही सुनिश्चित करता है की आप जब चाहें, जहाँं चाहें अपने पैसे ट्रांसफर कर सकें।
इसी प्रकार, आप क्रेडिट कार्ड टैब पर क्लिक करके खाता सारांश की जाँंच कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड भुगतान भी कर सकते हैं।
अपने सभी क्रेडट कार्ड्स का सारांश देखने के लिए खाता सारांश पर click करें।
क्रेडिट कार्ड भुगतान करने के ल{ये पहले क्रेडिट कार्ड भुगतान पर क्लिक करें और इसके बाद कार्ड का प्रकार चुनें।
जिस खाते से आप भुगतान करना चाहते हैं उसे चुनें, और उस कार्ड संख्या को चुनें जिसके लिए आप भुगतान करना चाहते हैं।
भुगतान की राशि डालें और क्ल{क करें - पे बिल।
विवरण की जाँंच करें और भुगतान की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए पुष्टि पर क्लिक करें।
साथ ही आप bill पे के अंतर्गत यूटिलिटी के लिए रजिस्टर करके phone बिल, बिजली का बिल और अन्य कई प्रकार के उपभोक्ता बिल का भुगतान कर सकते हैं।
भुगतान के लिए आपको बस बिल का भुगतान पर क्ल{क करना है, जिस यूटिलिटी को भुगतान करना है, उसे चुनना है और बिल पे पर क्लिक करना है।
भुगतान की राशि डालें, भुगतान के विवरण की जाँच करें और बिल पे पर क्लिक करें।
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किये गये विनिमय ऑनलाइन विनिमयों जितने ही सुरक्षित हैं।
Android के लिए HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप चलते-फिरते अपनी बैंकिंग से जुड़े रहने का आसान और सुविधाजनक उपाय है।
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग। अपने बैंक से जुड़े रहें... हमेशा!
For more videos, please hop over to Santanu Production Mumbai YouTube page and subscribe.
Our newer video-making techniques will surely help you with fresh ideas to grow your brand visibility.